किशनगंज :महा जनसंपर्क अभियान को सफल बनाने के लिए भाजपा नेताओं की बैठक आयोजित 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

सोमवार को स्थानीय बूढ़ी काली मंदिर में भाजपा नेताओं की एक बैठक आयोजित की गई।भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने बताया कि केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर आगामी  30 मई से 30 जून महा जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा जिसकी सफलता को लेकर बैठक का आयोजन किया गया । महा जनसंपर्क अभियान के जिला संयोजक सिकंदर सिंह के नेतृत्व में आज कार्यक्रम की सफलता हेतु बैठक आहूत की गई।

बैठक में 30 दिनों तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के प्रभारी मनोनीत की गए।भाजपा जिला अध्यक्ष ने बताया की  कार्यक्रम के निमित्त प्रत्येक दिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बूथ तक संवाद से संपर्क अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेंगे एवं कई विभिन्न कार्यक्रमों को कर जनता के बीच 9 साल की मोदी सरकार की  उपलब्धियों को रखने का कार्य करेंगे साथ ही कांग्रेस शासन के द्वारा लगाए गए आपातकाल का पुरजोर विरोध* एवं लोगों के बीच बातों को कई कार्यक्रम कर रखा जाएगा ।

 बैठक में जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, जिला महामंत्री मनीष सिंहा ,जनसंपर्क अभियान समिति सदस्य के रूप में सुबोध महेश्वरी, करण शाह, जय किशन प्रसाद, ज्योति कुमार, हरीकिशोर, मनोज मजूमदार, आभास कुमार , डॉ शेखर जालान एवं दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।

किशनगंज :महा जनसंपर्क अभियान को सफल बनाने के लिए भाजपा नेताओं की बैठक आयोजित