किशनगंज /प्रतिनिधि
जिले के सभी 87 मतदान केंद्रों पर स्वच्छ ,निष्पक्ष ,पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न हुआ।किशनगंज प्रखंड में 70 मतदान केंद्र थे जहा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था।प्रभारी जिला पदाधिकारी स्पर्श गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मतदान केंद्र का जायजा लेते दिखे ।
मालूम हो की मतदान समाप्ति के उपरांत कुल मतदान का प्रतिशत लगभग 56% रहा,जिसमें पुरुष 55% और महिला मतदान 57% रहा। मतदाताओं ने औसतन मत का प्रयोग किया।कई बूथ पर संध्या 5 बजे तक मतदान समाप्त हो गया।मालूम हो की 27 मई को मतों की गिनती करवाई जायेगी ।
Post Views: 147