रमाजन नदी को अतिक्रमण मुक्त करवाने की कवायद हुई शुरू,नदी के जमीन की करवाई जा रही है नापी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज शहर की लाइफ लाइन मानी जाने वाली रमजान नदी को अतिक्रमण मुक्त करवाने की कवायद शुरू हो चुकी है ।मालूम हो की बीते दिनों जिला गंगा समिति की बैठक में जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा रमजान नदी के सीमांकन का आदेश नगर परिषद को दिया गया था ।जिसके बाद नगर परिषद के द्वारा रमजान नदी के जमीन का सीमांकन और पिलरिंग का कार्य शुरू हो चुका है ।बता दे की नदी के सैकडो एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा हो चुका है।

साथ ही गंदे नाले का पानी और मेडिकल कचड़ा बहाए जाने की वजह से नदी का पानी पूरी तरह खराब हो चुका है ।बता दे नगर परिषद के कर्मियो द्वारा तेजी से नदी की जमीन के नपाई का कार्य किया जा रहा है ताकि नदी के जमीन को अतिक्रमण कारियो से मुक्त करवाया जा सके ।

गौरतलब हो की शहर के मध्य से गुजरने वाली रमजान नदी को वर्षों से अतिक्रमण मुक्त कर सौंदरीकरण करवाए जाने की मांग सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा की जाती रही है।

अमीन कमलेश कुमार ने बताया की गंदगी की वजह से थोड़ी कठिनाई जरूर हो रही है लेकिन समय पर काम पूरा कर रिपोर्ट सौंप दिया जायेगा। देखने वाली बात होगी नपाई के बाद जमीन को कब तक अतिक्रमण मुक्त करवाया जाता है ।वही स्थानीय लोगो की मांग है की नदी की धारा को अविलंब बहाल किए जाने की जरूरत है ।

रमाजन नदी को अतिक्रमण मुक्त करवाने की कवायद हुई शुरू,नदी के जमीन की करवाई जा रही है नापी