दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, ससुराल वाले फरार, जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पति और ससुराल वालों ने नव विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद ससुराल वालों ने शव को फांसी के फंदे से लटका दिया और फरार हो गया। दिघलबैंक थाना क्षेत्र के धनतोला पंचायत स्थित पांचगाछी गांव में घटित घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।

आसपड़ोस के लोगों के द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने के बाद नेपाल के झापा जिले के भवानीगंज खजूरगाछी निवासी मायके वाले भागे भागे पांचगाछी गांव पहुंचे। जहां उन्हें मृतका का शव फांसी के फंदे से झूलता मिला। इस बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया।

वहीं परिजनों ने बताया कि 21 वर्षीय प्रीति देवी की शादी मार एक वर्ष पूर्व पांचगाछी निवासी मुकेश गिरी के साथ हुई थी। शादी के वक्त मायके वालों ने उसकी सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए हैसियत से अधिक उपहार भी दिया था। लेकिन शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले और अधिक दहेज की मांग कर उसे शारिरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।

मामले को लेकर कई बार स्थानीय स्तर पर पंचायती भी की गई। लेकिन उनके व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया। शराब के नशे में चूर होकर पति मुकेश रोज उसकी पिटाई करता था। जिसकी शिकायत प्रीति ने अपने मायके वालों से की थी। इसबीच प्रीति गर्भवती भी हो गई लेकिन ससुराल वालों के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया।

मंगलवार रात भी शराबी पति ने उसपर मायके से दहेज मांग कर लाने का दबाव बनाया। जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। इसी दौरान मुकेश ने गला घोंटकर प्रीति की हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए परिवार जनों की मदद से शव को फांसी के फंदे से लटका कर फरार हो गया।

दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, ससुराल वाले फरार, जांच में जुटी पुलिस