उत्सवी माहौल में मना ब्रदर्स डे, दिनभर दिखा बच्चों में व्यापक उत्साह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

छातापुर।सुपौल।सोनू कुमार भगत


छातापुर प्रखंड क्षेत्र में ब्रदर्स डे बुधवार को उत्सवी माहौल में मनाया गया। पुरे दिन ब्रदर्स डेको लेकर बच्चों का उत्साह परवान पर देखा गया। कई स्कूलों में ब्रदर्स डे पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये गए | जिसमें स्कूली बच्चों ने भाग लेकर गीत संगीत की प्रस्तुति दी। स्कुली बच्चें अपने भाइयों को इस अवसर पर स्नेह रूपी गिफ्ट प्रदान कर खुशिया मनायी। छातापुर मुख्यालय बाजार के सोनू कुमार, रवि कुमार, मोनू कुमार, टिंकु कुमार, अक्षय कुमार ने ब्रदर्स डे के अवसर पर मंगलवार की सुबह हर्षित भाव से अपने छोटे बड़े भाइयों को उपहार प्रदान करते हुए उन्हें ब्रदर्स डे की बधाई दिया।

एक सरकारी स्कूल की शिक्षिका कुमारी अन्नू साह समेत  निजी स्कुल के छात्र तेजस कुमार, राजा कुमार, संतोष कुमार ने कहा कि भाई हमारे लिए नित्य बहुत कुछ करता है। हमारें हर खुशी व गम में हमारे मित्र के तरह साथ देता है। वही हमारे जन्म दिवस सहित परीक्षा व अन्य गतिविधियों पर विशेष कुछ करने पर हमें गिफ्ट भी प्रदान करते हुए हमारा उत्साह वर्धन करता है। मित्र रूपी भाई की जितनी भी तारीफ की जाये वह कम है। क्योकि बड़े भाई छोटे भाइयों की ख़ुशी के लिए अपनी सारी खुशिया कुर्बान कर देते है। इतना ही नही छोटे भाई भी अपने बड़े भाइयों को कई प्रकार से सम्मान व प्यार देते है। ऐसे भाई के सम्मान में मनाए जाने वाले ब्रदर्स डे पर सभी को अपने अपने भाइयों को स्नेह देना चाहिए

उधर, ब्रदर्स डे
पर अपनी बात रखते हुए निजी स्कूल के शिक्षक गड़डू सागर, गड़डू कुमार ने कहा कि ब्रदर्स डे मित्र रूपी भाई के त्याग को याद करने का दिन है। इस अवसर पर जैसे बच्चे अपने जन्म दिवस पर धूम मचाते है। अपने माता पिता भाई के नेतृत्व में केक काटते है। ठीक उसी प्रकार इस अवसर पर भी केक काटकर खुशियां मनाई जाती है। ब्रदर्स डे पर रवि रौशन , गुड्डू कुमार, ख़ुशी कुमारी, सपना कुमारी, सी कुमारी, स्नेहा कुमारी, किसमिस कुमारी,  रिम्मी कुमारी, सोनू कुमार, गोलू कुमार, राहुल कुमार ने कहा कि वैसे तो सभी रिश्ते सुंदर होते हैं।

लेकिन इन्हीं रिश्तों में एक सुंदर रिश्ता है भाई का भी है।  भाई वह होते हैं जो जिनसे हम अपनी दिल की सभी बातें शेयर कर सकते हैं। भाईयों से हमारी लड़ाईयां भी होती हैं तो प्यार भी उतना ही रहता है। भाई ही है जो हमारे सुख-दुख में काम आता है। जैसे हर साल सिस्टर डे, मदर्स डे, फादर्स डे मनाया जाता है ठीक उसी तरह 24 मई को ब्रदर्स डे मनाया जाता है। यह दिन सभी भाइयों को थैंक्स बोलने का होता है साथ ही भाईयों को बताया जाता है कि वे हमारे जीवन में कितना महत्व रखते हैं। वैसे तो एक दिन काफी नहीं है उन्हें ये सब बताने के लिए, लेकिन इस दिन उनके लिए कुछ खास कर उनके लिए प्यार व्यक्त किया जा सकता है। कहा कि साल 2005 से ब्रदर्स डे की शुरूआत हुई थी। तब से ये दिन भाईयों के लिए विशेष रुप से महत्व रखता है।

अमेरिका के अलबामा में स्थित सिरेमिक कलाकार, मूर्तिकार और लेखक सी. डैनियल रोड्स ने सबसे पहले छुट्टी और इसकी कार्यवाही का आयोजन किया तथा ब्रदर्स डे मनाने की शुरुआत की थी। नेशनल ब्रदर्स डे ज़्यादातर संयुक्त राज्य अमेरिका में मनाया जाता है, लेकिन अब दुनिया भर के कई अन्य देशों में इसे मनाया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया, रूस, भारत जैसे एशियाई देश और फ्रांस और जर्मनी जैसे यूरोपीय देश सभी 24 मई को ब्रदर्स डे मनाते हैं।


क्यों मनाया जाता है ब्रदर्स डे और क्या है इसका महत्व


पुरुषों में भाईचारे की भावना अत्यंत अधिक होती है। वे किसी को भी अपना हितैशी और भाई मान लेते हैं। यह दिन भाईचारे का जश्न मनाने और जीवन के हर पहलू में भाई से मिले सहयोग और योगदान की सराहना के लिए मनाया जाता है। आमतौर पर इसे भाईयों के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ तथा दोस्तों आदि द्वारा भी शुभकामनाएं देकर मनाया जाता है। इस दिन भाइयों को गिफ्टस भी दिए जाते हैं। ब्रदर्स डे मनाने का मूल विचार भाईयों को विशेष महसूस कराना है।


भारतीय संस्कृति में इस दिन की महत्ता और ज़रुरत भारतीय संस्कृति में इस दिन की कोई विशेष महत्ता और आवश्यकता नहीं है क्योंकि भाई का रिश्ता तो ऐसा होता है जिसे न तो थैंक्स बोलने की ज़रूरत होती है ना ही सॉरी। इसके अलावा भाई को अगर दिल से शुक्रिया कहना ही है तो इसका कोई तय समय भी नहीं हो सकता, भाई को कभी भी धन्यवाद या उनके प्रति प्यार व्यक्त किया जा सकता है।


भारतीय संस्कृति में संयुक्त परिवार की परिकल्पना है, जहां परिवार के सभी सदस्य साथ रहते हैं जिसमें भाई भी शामिल हैं इसलिए भारतीय संस्कृति के हिसाब से इस दिन का कोई औचित्य नहीं बनता, लेकिन आज की भाग-दौड़ वाली लाईफ में ज़्यादातर परिवार के पास इतना समय नहीं होता है कि वह आपस में बैठकर बातचीत करें। इसके अलावा भारत में भी अब एकल परिवार की शुरुआत हो रही है, हां उस स्थिती में भाई या अन्य सदस्य को धन्यवाद या आभार के लिए कोई विशेष दिन हो सकता है।

उत्सवी माहौल में मना ब्रदर्स डे, दिनभर दिखा बच्चों में व्यापक उत्साह