प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का करेंगे उद्घाटन, सेंगोल किया जायेगा स्थापित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन का 28 मई को उद्घाटन करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी देते हुए कहा की यह क्षण काफी ऐतिहासिक होने वाला है ।उन्होंने कहा की लगभग 60 हजार श्रमिको के द्वारा कठिन परिश्रम से नए संसद भवन का निर्माण किया गया है और इस मौके पर पीएम मोदी श्रम योगियों का सम्मान भी करेंगे ।

श्री शाह ने बताया की सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक के रूप में जाना जाने वाला सेनगोल जिसे माउंटबेटन ने 14 अगस्त 1947 को पंडित जवाहर लाल नेहरू को प्रदान किया था उस प्रतीक चिन्ह को संसद भवन में अध्यक्ष के आसन के समीप स्थापित किया जायेगा।यह सेंगोल अभी तक प्रयागराज के संग्रहालय में रखा हुआ था। 14 अगस्त 1947 को सत्ता हस्तांतरण के समय माउंट बेटन ने पंडित जवाहर लाल नेहरू को सौंपा था ।

श्री शाह ने कहा की अधिकांश लोगो को सेंगोल के विषय में जानकारी नहीं है।उन्होंने कहा की सेंगोल की स्थापना के लिए संसद भवन से उपयुक्त और पवित्र स्थान कोई और हो ही नहीं सकता इसलिए जिस दिन नए संसद भवन को देश को समर्पित किया जाएगा उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु से आए हुए प्रतिनिधियों से सेंगोल को स्वीकार करेंगे और इसे स्थापित किया जायेगा। वही उन्होंने विपक्षी दलों द्वारा उद्घाटन समारोह के बहिष्कार किए जाने के सवाल पर कहा की सभी को आमंत्रित किया जा रहा है। गौरतलब है कि नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का राजद, टीएमसी,समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी ,कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी पार्टियों ने यह कहकर बहिष्कार करने का निर्णय लिया है की उद्घाटन राष्ट्रपति के द्वारा करवाया जाना चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का करेंगे उद्घाटन, सेंगोल किया जायेगा स्थापित