बहू ने ससुर पर कचिया से किया वार, घायल ससुर अस्पताल में भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

विवाद के दौरान बहु ने अपने ससुर पर कचिया से वार कर दिया। दिघलबैंक थाना क्षेत्र के तुलसिया गांव में घटित घटना में ससुर छेदूलाल ठाकुर घायल हो गया।

घातक वार से बचने में उसका हाथ कट गया। पीड़ित की चीखपुकार को सुनकर आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए बहादुरगंज पीएचसी में भर्ती कराया। जहां घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे सदर अस्पताल रैफर कर दिया गया। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घायल का इलाज जारी है।

बहू ने ससुर पर कचिया से किया वार, घायल ससुर अस्पताल में भर्ती