डेस्क:आरबीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए दो हजार के नोट को वापस लेने का फैसला लिया है । मालूम हो की अब दो हजार का नोट चलन से बाहर हो जायेगा। 30 सितंबर 2023 तक नोट को बैंक में बदला जा सकता है ।गौरतलब हो की आरबीआई ने पूर्व से ही नए नोट को छापना बंद कर दिया था।मालूम हो की 2016 के नवंबर में नोट बंदी के एलान के साथ ही 2 हजार का नोट जारी किया गया था ।
बता दे की नोट 8 साल बाद चलन से बाहर होने जा रहा है । आरबीआई ने बैंकों को सलाह दिया है की 2000 के नोट जारी करना बंद कर दे।मालूम हो की संसद में कई बार यह मामला हाल के दिनो मे उठा था की 2000 के नोट को बंद किया जाना चाहिए। बाजार से ये नोट लगभग गायब हो चुके थे जिसके बाद जमाखोरों के खिलाफ आरबीआई के इस फैसले को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 179





























