पीड़िता का करवाया गया मेडिकल जांच
किशनगंज /सागर चन्द्रा
युवती को प्रेमजाल में फांस कर और शादी करने का झांसा देकर युवक के द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। समाज में हो रही बदनामी से जब पीड़िता ने रतुआ गांव निवासी आरोपी सलमान पर शादी करने का दबाव बनाया तो वह टालमटोल करने लगा। नतीजतन पीड़िता ने अपने परिजनों को सलमान के कुकृत्य की जानकारी दे दी।
घटना से हैरान और परेशान परिजन पीड़िता को लेकर इंसाफ की गुहार लगाने पुलिस के समक्ष जा पहुंचे। पीड़िता की लिखित शिकायत पर पहाड़कट्टा थाना में केस दर्ज की गई। मामले की जांच कर रही पुलिस ने सोमवार को सदर अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल जांच कराया और अग्रतर कार्रवाई में जुट गई।






























