भारत नेपाल सीमा जिला समन्वय समिति की बैठक का आयोजन |समस्याओं को लेकर हुई चर्चा। लिए गए कई अहम फैसले
रिपोर्ट :प्रदीप शर्मा
सोमवार को 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज के प्रांगण में भारत – नेपाल जिला स्तरीय सीमा समन्वय समिति (BDCC) की बैठक का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की शुरुआत दोनों देशों के राष्ट्रीयगान गाकर किया गया | तत्पश्चात डीएम श्री श्रीकान्त शास्त्री, जिलाधिकारी किशनगंज द्वारा उपस्थित समस्त पदाधिकारियों का स्वागत और अभिनन्दन किया गया और साथ ही श्री बिरेन्द्र कुमार यादव, प्रमुख जिलाधिकारी (CDO), मोरंग (नेपाल) को पुष्प गुच्छ देकर उनका हार्दिक स्वागत किया गया |
बैठक के दौरान भारत और नेपाल सीमा क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर दोनों देशों के पदाधिकारियों के बीच चर्चा हुई. इसमें सीमावर्ती क्षेत्र से आतंकवादी गतिविधियों का मुकाबला करने, अवैध हथियारों की तस्करी पर रोकथाम, नेपाल से भारत में शराब, मवेशी और पेट्रोलियम उत्पाद की तस्करी एवं भारत से नेपाल में की जाने वाली नशीली दवाओं, उर्वरक और अन्य वर्जित वस्तुओं की तस्करी पर रोकथाम के उपायों पर चर्चा की गई।
बैठक में क्षतिग्रस्त हुए सीमा स्तंभों की मरम्मत एवं रख रखाव, कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच खुफिया जानकारी साझा करने सम्बन्धी, अंतर्राष्ट्रीय सीमा रेखा पर अनाधिकृत अतिक्रमण रोकने के लिए उठाये जा रहे कदम एवं, संवेदनशील क्षेत्रों में बल की तैनाती हेतु चर्चा हुई ।
वही सीमा क्षेत्र में आवाजाही करने वाले वाहनों की नियमित जांच किये जाने सम्बन्धी, नकली मुद्रा रोकथाम के उपाय, हाथी दांत की तस्करी सम्बन्धी, अपराधियों की धड़-पकड़ के लिए सूचनाओं के आदान-प्रदान सहित कई अन्य मुद्दों पर दोनों देशों के पदाधिकारियों के बीच चर्चा के बाद आम सहमति के साथ बैठक का समापन किया गया |बैठक में भारत व नेपाल के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।





























