किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है। डब्ल्यूबी 58 एटी 3937 नंबर की मारूति सेलेरियो वाहन सवार सभी आरोपी सिलीगुड़ी जा रहे थे।
लेकिन रामपुर चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने तलाशी के दौरान वाहन से लगभग एक लीटर विदेशी शराब बरामद कर बंगाल के बहरमपुर निवासी प्रह्लाद दास और समीर दास के साथ साथ सागरदिघी निवासी निजामुल हक व मालदा निवासी राजा देव को गिरफ्तार कर लिया।
मौके पर ही जांच किये जाने पर आरोपियों के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि हो गई। आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।






























