किशनगंज :आयुष्मान भारत योजना एवं श्रम कार्ड के लिए शिविर का किया गया आयोजन

SHARE:

टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह

सोमवार को श्रम विभाग और जिला स्वास्थ्य समिति किशनगंज के तत्वाधान में टेढ़ागाछ प्रखंड के मटियारी पंचायत में आयुष्मान भारत योजना एवं ई- श्रम कार्ड के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आयुष्मान कार्ड 04 पुरुष 01, महिला 03 तथा ई-श्रम कार्ड 19 जिसमें 10 पुरुष एवं 09 महिला का सफलतापूर्वक कार्ड बनाया गया।

इस शिविर को सफल बनाने मे जन साहस के जन साथी रूमा कुमारी, फील्ड ऑफिसर इंतखाब अनवर तथा मटियारी पंचायत के मुखिया मो० सफदर हुसैन और जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

इस शिविर को आयोजित करने के लिए श्रम अधीक्षक बिरेंद्र कुमार महतो, ईटी मैनेजर पंकज कुमार तथा जन साहस के जिला समन्वयक अजित साह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।इस शिविर के आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में हर्ष है।

सबसे ज्यादा पड़ गई