किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की खेप के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। खगड़ा पासवानटोला निवासी अश्विनी कुमार साहा पिता उमेश प्रसाद साहा बंगाल से शराब खरीद कर बेचने के उद्देश्य से किशनगंज ला रहा था। लेकिन इसकी भनक टीम को लग गई।
टीम ने रामपुर मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर जाल बिछा दिया। इसी दौरान टीम की नजर कानकी की दिशा से आ रही बीआर 37 एक्स 7146 नंबर की याहमा स्कूटी को रोका।
तलाशी लेने पर स्कूटी की डिक्की में छिपा कर रखे 750 एम एल की दो और 375 एम एल की तीन बोतल विदेशी शराब बरामद कर अश्विनी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया।
Post Views: 162