किशनगंज /सागर चन्द्रा
ट्रेन में सफर कर रहे यात्री का मोबाइल चोरी करने वाले चोर को रेल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले के वैज्ञानिक अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने खगड़ा पासवान टोला निवासी वीरेन पासवान पिता झरी लाल पासवान को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई मोबाइल को एक व्यक्ति के पास से बरामद कर लिया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध रेल थाना में केस दर्ज कर शनिवार को उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार आरोपी वीरेन ने गत तीन फरवरी को अगरतला सिकंदराबाद एक्सप्रेस में सफर कर रहे उत्तरपाड़ा हुगली निवासी प्रथा प्रतिम सरकार का मोबाइल चोरी कर लिया था। पीड़ित यात्री की लिखित शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर रेल पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी
Post Views: 188