किशनगंज : वार्ड सदस्य के द्वारा किया गया इफ्तार पार्टी का आयोजन, बड़ी संख्या में रोजेदार हुए शामिल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाद सूत्र कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के पाटकोई कला पंचायत के वार्ड संख्या 14 स्थित घुरना में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इफ्तार पार्टी का आयोजन वार्ड सदस्य शकील आलम के द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पंचायत के विभिन्न गांवों से रोजदार शामिल होकर इफ्तार किया।

इफ्तार से पहले सामूहिक रूप से रोजेदारों ने अमन चैन सुख शांति और आपसी भाईचारगी को लेकर दुआ किया। इस दौरान मौलाना जियाउल रहमान ने कहा कि रोजेदार को इफ्तार कराना बहुत बड़ी नेकी है। इससे आपसी सौहार्द और स्नेह को बढ़ावा मिलता है। इस मौके पर पंचायत के मुखिया मु आजद सरपंच मुख्तार आलम वार्ड सदस्य अजहर आलम, फिरोज आलम, महफूज आलम, जहूर आलम, जसीम उद्दीन, अनारूल हक, मंजर आलम समेत
बड़ी संख्या में रोजेदार मौजूद थे।

किशनगंज : वार्ड सदस्य के द्वारा किया गया इफ्तार पार्टी का आयोजन, बड़ी संख्या में रोजेदार हुए शामिल