किशनगंज :3 बोतल बियर के साथ झारखंड निवासी 2 लोग गिरफ्तार, भेजा गया जेल

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

गलगलिया चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने तीन बोतल बीयर के साथ झारखंड निवासी दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

दोनों आरोपी बंगाल से अपने घर वापस जा रहे थे। लेकिन गलगलिया चेकपोस्ट पर बीआर 11 एबी 4012 नंबर की टाटा सूमो गोल्ड वाहन की तलाशी लेने पर बीयर की बोतलें बरामद कर बहडेगा सिमडेगा निवासी सुमित विल्सन तिग्गा और लालपुर रांची निवासी अमित एक्का को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध किशनगंज उत्पाद थाना में केस दर्ज कर शनिवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई