किशनगंज /सागर चन्द्रा
बेहतर विधि व्यवस्था और अनुसंधान के लिए एसपी इनामुल हक मैगनू ने पुलिस महकमे में भारी फेरबदल किया है। कुल 11 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला करते हुए एसपी ने उन्हें दो दिनों के भीतर नव पदस्थापना स्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया है। पुलिस केंद्र में पदस्थापना की बाट जोह रहे एस आई संजीव कुमार को दिघलबैंक थानाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। जबकि दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुनील कुमार को पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष बनाया गया है।
एससीएसटी थाना के संजय कुमार राम को बीबीगंज थानाध्यक्ष, गंधर्वडांगा थानाध्यक्ष रामलखन चौधरी को एससीएसटी थानाध्यक्ष, टाउन थाना में तैनात सुमेश कुमार को गंधर्वडांगा थानाध्यक्ष, राहुल कुमार को अर्राबाड़ी ओपी अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। जबकि एससीएसटी थानाध्यक्ष कुंदन कुमार का तबादला दिघलबैंक, पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष शिवकुमार प्रसाद का तबादला टाउन थाना, वेदानंद सिंह को पुलिस केंद्र से कोचाधामन थाना, शंभु कुमार को फतेहपुर थाना से छत्तरगाछ कैंप और अर्राबाड़ी ओपी अध्यक्ष बाबूलाल राम का तबादला फतेहपुर थाना किया गया है।





























