उत्पाद विभाग ने 100 एमएल शराब के साथ तीन लोगो को किया गिरफ्तार

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन से मात्र 100 एम एल शराब बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी कोलकाता से डब्ल्यूबी 74 जेड 1249 नंबर की वोल्स वॉगेन वेंटो कार से सिलीगुड़ी जा रहे थे। रास्ते में मौजमस्ती करने के लिए उनलोगों ने शराब पी ली। जबकि बिहार सीमा में प्रवेश करने से पहले उनलोगों ने 375 एम एल की बोतल में शेष बचे 100 एम एल शराब को चालक के सीट के पीछे छिपा दिया था।

लेकिन रामपुर चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग की टीम ने शराब बरामद कर मालबाजार निवासी तापस सरकार, भगवानपुर पूर्वी मेदिनीपुर निवासी सौरभ माइती और भक्तिनगर सिलीगुड़ी निवासी देव कुंवर प्रधान को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर ही जांच किये जाने पर आरोपियों के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि हो गई। गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर गुरुवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई