किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। एमजीएम रोड पर मालद्वार की दिशा से आ रही बीआर 37 यू 3461 नंबर की होंडा एक्टिवा की तलाशी लेने पर डिक्की में छिपा कर रखे 750 एम एल की एक बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया।
जिसके बाद मदनपुर अररिया निवासी मुकेश दास और बलरामपुर कटिहार निवासी कमल कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।






























