सरकार ने नई नियमावली 2023 लाकर नियोजित शिक्षकों को दिया धोखा। : शाहनवाज़ राही
परिवर्त्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक ढंग के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर बृजवासी की आव्हान पर किशनगंज जिले के शिक्षक सैकड़ो की संख्या में जिला मुख्यालय पहुँचे।
■ शिक्षकों ने मुख्यमंत्री का पुतला एवं उक्त नियमावली की प्रतियां जलाकर किया विरोध प्रकट
राज्य सरकार द्वारा शिक्षक नियमावली 2023 लागू कर पूर्व के नियोजित शिक्षकों के बहुचर्चित मांग राज्यकर्मी का दर्जा को ठण्डे बस्ते मे डाल बीपीएससी वाला शर्त के साथ पेश किया है जो सरकार के शिक्षक विरोधी नीति को दर्शाता है।
सरकार के द्वारा लाई गई उक्त नियमावली पर जिले के शिक्षकों मे काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
जिलामुख्यालय किशनगंज में सैकड़ो शिक्षकों ने मुख्यमंत्री का पुतला एवं उक्त नियमावली की प्रतियां जलाकर विरोध प्रकट किया। और विभिन्न प्रखंडों के बी आर सी में भी यही नज़ारा देखने को मिला।
शिक्षको ने कहा अगर सरकार नई नियमावली को रद्द करते हुए बिना शर्त राज्य कर्मी का दर्जा अविलंब नही देती है तो हम तमाम शिक्षक आगामी लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव मे इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे।
शाहनवाज़ राही और अरुण कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार अगर उक्त नियमावली को रद्द नही करती है तो बहुत जल्द विद्यालयों मे शैक्षणिक कार्य का बहिष्कार करते हुए सभी शिक्षक पूर्णरूपेण तालाबंदी करेंगे जिसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी।
इस मौके पर राशिद अनवर, गौतम कुमार सिंह,इजहार सरवर,अर्जुन लाल मांझी,गुलाम रब्बानी,तारिक अनवर,मोबिन इकबाल,हसन जुल रब्बानी,विजय कुमार दास, अबु नसर,प्रवेश कुमार ई.एच रब्बानी,प्रियंका कुमारी,गुलाम मुस्तफा,गुलाम यजदानी,इंतखाब आलम, सद्दाम हुसैन, नसीम रेजा,गौतम दास,रानी कुमारी घोष,कमर फारुक, गुलशन,रुपया कुमारी सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।






























