किशनगंज /प्रतिनिधि
टेस्ट ड्राइव के बहाने खटारा मोटर साइकिल थमा कर R 15 ABS याम्हा बाइक लेकर फरार हुए दो चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल किया है।मालूम हो की कोचाधामन थाना अंतर्गत मोह मारी,बगल बाड़ी निवासी सूरज ठाकुर ने Olx पर मोटर साइकिल की बिक्री हेतु विज्ञापन दिया था ।जिसके बाद 13 मार्च को आरोपी युवक सूरज ठाकुर के दुकान पर पहुंचे और टेस्ट ड्राइव के बहाने खटारा बाइक छोड़ कर यामहा बाइक लेकर फरार हो गए ।
एसपी डॉ इनामुल हक मेंगनु द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि इस संबंध में किशनगंज थाना कांड सं0-119 / 23. दि०-21.01. 2023 धारा-379 भा0द0वि० दर्ज किया गया। तत्पश्चात उक्त मोटरसाईकिल की बरामदगी हेतु लगातार छापामारी / तकनीकी अनुसंधान के द्वारा की जा रही थी ।जिसके बाद सुनील दास उम्र 20 वर्ष पिता स्व० भिखारी दास सा०+थाना-जानकीनगर, जिला-पुर्णियां एवं इस्तियाक रहमानी उर्फ सेन्टो उम्र 19 वर्ष पिता मो0 शहवाज आलम सा०- असियाना कॉलोनी थाना के० हाट, जिला- पुर्णियाँ के पास से बरामद किया गया।
पकड़ाये दोनों चोर द्वारा किये गये अपराध की संलिप्तता को स्वीकार किया गया। इनलोगों के द्वारा पूर्व में भी कई बाईक की चोरी कर बेचने की बात बतायी गई है। गिरफ्तार चोरों के पास से 02 मोटरसाईकिल बरामद किया गया है।इस कारवाई में पु0अ0नि0 राहुल कुमार , पु०अ०नि० कुणाल कुमार,. स०अ०नि० शमीम खान, अनुसंधानकर्ता , सि0 मनीष कुमार, तकनीकी शाखा ,सि० इरफान हुसैन, शामिल थे ।





























