झींगाकांटा पंचायत सरकार भवन में मेगा विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन

SHARE:

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत चटर्जी

रविवार को बहादुरगंज प्रखंड के झींगाकांटा पंचायत सरकार भवन में एक दिवसीय मेगा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज के सौजन्य से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में पैनल अधिवक्ता हरदेव मंडल व पारा विधिक स्वयं सेवक ललित कुमार बसाक ने उपस्थित लोगों को निशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत,मध्यस्थता केंद्र सुलभ व सस्ता न्याय सहित अन्य विषयों की जानकारी दी।

पैनल अधिवक्ता हरदेव मंडल ने बताया कि लंबित मामलों का लोक अदालत में निशुल्क निपटारा किया जाता है। जिले में प्रत्येक तीन माह में लोक अदालत का आयोजन किया जाता है। लोक अदालत में वाद दायर करने हेतु एक सप्ताह पूर्व आवेदन किया जाता है । उन्होंने कहा कि मध्यस्थता न्याय प्राप्ति व विवादों के शीघ्र निपटारे हेतु सुलभ व सस्ता विकल्प है, जिसमें प्रत्येक स्तर पर सुविधा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा उपलब्ध कराई जाती है ।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के तहत आपदा पीडितो, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, आदिवासियों के अधिकारो का संरक्षण , नशा उन्मूलन, वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांग बच्चों के लिए कानूनी सेवाएं जैसी योजनाओं के अन्तर्गत भी पीडितो को विधिक सहायता दी जाती है। शिविर में झींगाकांटा पंचायत के सरपंच नाजिर इमाम, उप सरपंच रूबी देवी, न्याय मित्र रंजन पांडे, न्याय सचिव मो, औरंगजेब,पंच अनिता देवी, बिजली देवी, धीरेन्द्र सिंह,सहदेव प्रसाद सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई