नवादा /प्रतिनिधि
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज नवादा पहुंचे.जहा बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया ।बता दे की हिसुआ स्थित इंटर विद्यालय के मैदान में आयोजित जनसभा को श्री शाह ने संबोधित किया ।इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि मुझे सासाराम जाना था लेकिन हिंसा भड़की जिस वजह से मैं नहीं पहुंच पाया में सासाराम के नागरिकों से माफी मांगता हूं ।उन्होंने कहा की मैं बहुत जल्द सासाराम आऊंगा और सम्राट अशोक की धरती पर सम्मेलन आयोजित किया जायेगा।
श्री शाह ने कहा की 2025 चुनावमें बीजेपी की बिहार में सरकार बनवा दीजिए। दंगा करने वालों को उल्टा करके सीधा कर देंगे। बीजेपी शासित राज्यों में दंगा नहीं होता।वही श्री शाह ने जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर निशाना साधते हुए कहा की ललन सिंह पूछ कह रहे है की हिंसा पर मैं सवाल क्यों कर रहा हूं उन्हें यह जानकारी होनी चाहिए की मैं देश का गृहमंत्री हूं और कानून व्यवस्था की जानकारी लेना मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है।
श्री शाह ने आगे कहा की नीतीश सत्ता के लिए लालू के साथ चले गए। श्री शाह ने कहा की तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को पलटू से लेकर गिरगिट तक कहा लेकिन ये लोग सत्ता के लिए साथ चले गए, इनलोगो गजब का स्वार्थ है।लालू के बेटे को सीएम बनना है और नीतीश को पीएम बनना है।
नीतीश से कहना चाहता हूं कि पीएम के लिए कोई वेकेंसी नहीं है।उन्होंने कहा की लालू प्रसाद के साथ जाने वाली सरकार बिहार में शांति कभी नहीं ला सकती है। वहीं उन्होंने कहा कि धारा 370 हट रहा था तो संसद में जेडीयू वाले विरोध कर रहे थे ।
वही श्री अमित शाह ने आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीटों पर जीत का दावा किया साथ ही केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी ।इस दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था।जनसभा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी,शाहनवाज हुसैन सहित तमाम बड़े नेता मौजूद थे।





























