कटिहार /रितेश रंजन
दोस्त के द्वारा पार्टी में ले जाकर युवक को नशीली दवा पिलाए जाने से युवक की मौत होने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है ।बता दे की नरपतगंज निवासी 22 वर्षीय मो अकबर की मौत इलाज के दौरान कटिहार मेडिकल कॉलेज में हो गई जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक युवक के पिता ने बताया कि उनके पुत्र को दोस्त पार्टी में ले गया था और पार्टी में उन्हें नशीली दवाई पिला दी गई।
नशीली दवाई पीने के कारण बेटे की हालत काफी बिगड़ गई जिसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज कटिहार रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान मो अकबर की मौत हो गई वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की जांच में पुलिस जुटी है ।
Post Views: 158