किशनगंज /प्रतिनिधि
चैत्र शुक्ल नवमी यानी गुरुवार को भगवान विष्णु के सातवे अवतार मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्मोत्सव मनाया जायेगा ।जिसे लेकर किशनगंज के बाजारों में रौनक बढ़ चुकी है ।बता दे की गुरुवार को शहर में विहिप एवं बजरंगदल के द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी ।जिसे लेकर पूरे शहर को केसरिया झंडे और तोरण द्वार से सजाया गया है ।शोभा यात्रा को सफल बनाने के लिए बजरंग दल के कार्यकर्ता दिन रात जुटे हुए है । बाजार भी पूरी तरह से शोभा यात्रा के स्वागत हेतु सज धज कर तैयार है ।शहर वासियों को बेशब्री से रामनवमी का इंतजार है ।
जब शहर वासी ऐतिहासिक शोभा यात्रा का हिस्सा बनेंगे ।विहिप के जिला अध्यक्ष मनोज गट्टानी ने बताया की शोभा यात्रा की तैयारी पूरी हो चुकी है और लगभग एक लाख राम भक्त महिला पुरुष श्रद्धालु इस बार शोभा यात्रा में शामिल होंगे ।उन्होंने कहा की जिले के कोने कोने से भक्त शोभा यात्रा में शामिल होंगे । भक्तों को किसी तरह की कोई कठिनाई नहीं हो इसके लिए तमाम व्यवस्था की गई है ।
दूसरी तरह रामनवमी को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा भी चौक चौराहे पर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है ।शहर के सभी मुख्य चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि विधि व्यवस्था में किसी तरह का व्यवधान नहीं पहुंचे ।जिला प्रशासन के द्वारा संवेदन शील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है साथ ही कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जहा तीन पालियों में पर्याप्त पदाधिकारी एवम बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
मालूम हो की शहर के रूईधासा मैदान से शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो की पूरे शहर का भ्रमण करते हुए भूतनाथ गौशाला मंदिर में समाप्त होगा जहा भक्तो के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई है ।शोभा यात्रा को सफल बनाने हेतु बजरंग दल के जिला संयोजक सुनील तिवारी,एंजल कुमार,संतोष,विक्रम कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता बीते एक पखवाड़े से जूटे हुए है।