Search
Close this search box.

पूजा मंडपों में विधि विधान से माता दुर्गा की प्रतिमा की गई स्थापित,चैत्र नवरात्र को लेकर बाजारों में रौनक

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिले में चैत्र नवरात्र का पावन पर्व पूरे विधि विधान एवं पवित्रता के साथ मनाया जा रहा है ।सोमवार को नवरात्र की षष्ठी तिथि पर मंदिरों में वैदिक मंत्रोचारण के साथ माता कात्यानी की पूजा की गई ।वही शहर में स्थित पूजा पंडालों में धूम धाम से जय माता दी के जयकारों के साथ प्रतिमा की स्थापना की गई ।शहर के रूईधासा ,सुभाषपल्ली सहित कई स्थानों पर माता की प्रतिमा पूरे वैदिक रीति रिवाज के साथ स्थापित की गई है ।

मालूम हो की शहर के रूईधासा , सुभाषपल्ली, डे मार्केट आदि स्थानों पर बांग्ला पद्धति से पूजा की जाती है ।जहा बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा अर्चना करने पहुंचते है।मंगलवार को सप्तमी तिथि पर पूजा मंडपों में स्थापित माता की प्रतिमा का पट खुलेगा जिसके बाद मंडपों में श्रद्धालुओ की भारी भीड़ पूजा अर्चना के लिए जुटेगी ।

नवरात्र को लेकर चहुओर भक्तिमय वातावरण बना हुआ है।बाजारों में भी त्यौहार को लेकर रौनक देखी जा रही है ।पर्व त्यौहार को लेकर प्रशासन के द्वारा चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि विधि व्यवस्था में कू व्यवधान उत्पन्न नहीं हो और शहरवासी त्यौहार का आनंद ले सके ।

पूजा मंडपों में विधि विधान से माता दुर्गा की प्रतिमा की गई स्थापित,चैत्र नवरात्र को लेकर बाजारों में रौनक

× How can I help you?