अररिया /बिपुल विश्वास
बिहार विधानसभा में विधायक विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी फारबिसगंज को जिला बनाने की मांग के साथ साथ फारबिसगंज हवाई अड्डा को जल्द चालू कराने की मांग रखा. बजट सत्र के दौरान फारबिसगंज को जिला बनाने,भारत चीन युद्ध के समय बने हवाई अड्डा को पुनः शुरू करने, परमान नदी पर बनने वाले बाँध से उत्पन्न होने वाली समस्या, नहरों पर जो बसावट है वहां करवट का निर्माण समेत कई मुद्दों को रखा गया.
इस मौके पर विधायक ने कहा भारत नेपाल सीमा से मानव तस्करी बढ़ती जा रही है, जोगबनी थाना कांड संख्या 50/2023 में अपहृत छात्रा जया कुमारी का मानव तस्कर द्वारा अपहरण कर लिया गया है,उक्त कांड में छात्रा की बरामदगी तथा लापरवाह अधिकारीयों एवं मानव तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की मांग सदन में शून्यकाल के दौरान रखा गया. इस मौके पर विधायक श्री केसरी ने कहा अररिया जिला का औद्यौगक नगरी फारबिसगंज को जिला बनाने की मांग बरसों से की जा रही हैं.
इसको लेकर प्रस्ताव भी भेजा गया है. उन्होंने कहा फारबिसगंज अनुमंडल को जिला का दर्जा देने के साथ-साथ फुलकाहा और सिमराहा को प्रखंड का दर्जा देने की भी बात रखी गई हैं.उन्होंने कहां फारबिसगंज को जिला का दर्जा मिलने से फारबिसगंज के विकास में और तेजी आएगी.उन्होंने सामरिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण फारबिसगंज हवाई अड्डा को चालू कराने की मांग विधानसभा में रखा. श्री केसरी ने कहा फारबिसगंज हवाई अड्डा का बनना अति आवश्यक है. जिस प्रकार से नेपाल में चीन का हस्तक्षेप हो रहा है इस को देखते हुए इस हवाई अड्डा का निर्माण अति महत्वपूर्ण है.