किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान 11 पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में पोठिया थाना क्षेत्र के बुढ़नई पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय ललबाड़ी का प्रधान शिक्षक मो.आरिफ आलम पिता रईफ उद्दीन भी शामिल है। उसे देवीचौक चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया था।
इसके साथ ही रामपुर चेकपोस्ट पर सात पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया गया। जबकि फरिंगगोड़ा से दो और धूलाबाड़ी से एक पियक्कड़ को गिरफ्तार किया गया। मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जांच किये जाने पर आरोपियों के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि हो गई। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर गुरुवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।





























