किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने 218.670 विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। रामपुर मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर की गई कार्रवाई के दौरान तस्करी में प्रयुक्त डब्ल्यू बी 74 पी 1182 नंबर की मारूति रिट्ज वाहन को भी जप्त किया गया है। हालांकि कार्रवाई के दौरान दो सुरक्षाकर्मी मामूली रूप से जख्मी भी हो गये। बहादुरगंज थाना क्षेत्र के तेघरिया लौचा निवासी तस्कर दिलशाद आलम पिता मुजीब आलम के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर बुधवार को उसे जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार रामपुर चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने जब कानकी की दिशा से आ रही रिट्ज कार को रूकने का ईशारा किया तो चालक ने वाहन की रफ्तार और तेज कर दी। जिससे टीम का शक गहरा गया। टीम ने जब एन एच पर अवरोधक लगा कर वाहन को रोकने की चेष्टा की तो चालक ने टीम के सदस्यों को कुचलने की कोशिश की। इस दौरान दो सुरक्षाकर्मी को चोटें भी आई। लेकिन कार को जप्त कर लिया गया। तलाशी के दौरान वाहन की डिक्की और बीच वाली सीट के नीचे छिपा कर रखे शराब की खेप बरामद कर ली गई।





























