छातापुर।सुपौल।सोनू कुमार भगत
बासंतिक (चैती) नवरात्र बुधवार को कलश स्थापन के साथ शुरू होने से छातापुर प्रखंड क्षेत्र में व्यापक चहल पहल शुरू हो गयी है । नवरात्र को लेकर आस्थावान भक्तो ने माँ देवी दुर्गा के प्रथम स्वरूप शेल पुत्री की पूजा अर्चना प्रथम पूजा के दिन बुधवार की। इधर, नवरात्र को लेकर महिला पुरुष भक्तो द्वारा पूर्ण आस्था के साथ उपवास रखा।
जिसके तहत फलाहार उपवास कर श्रद्धालु महिला ,पुरुष ,कुंआरी कन्या नवरात्री पर आराधना करेंगे । वही नजदीकी मईया दरबार में सुबह पूजा अर्चना तथा संध्या काल में दीप जलाएंगे । छातापुर में अधिकांस श्रद्धालु नर नारियों द्वारा अपने अपने घरों में ही पूजा अर्चना शुरू कर दिया गया है। नवरात्र को लेकर क्ष्रेत्र का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। नवरात्रि को लेकर बाज़ारों में पूजन सामग्री की खरीद को लेकर भीड़ व्यापक देखी जा रही है। नवरात्र को लेकर प्रखण्ड क्षेत्र में माहौल भक्तिमय बना हुआ है ।





























