किशनगंज /प्रतिनिधि
भव्य कलश यात्रा के बीच रविवार को दिघलबैंक प्रखंड के धनतोला दुर्गा मंदिर परिसर से तीन दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ हुआ। शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित 19 से 21 मार्च तक नवचेतना गायत्री महायज्ञ एवं विराट संस्कार महोत्सव का आयोजन किया गया है ।
यज्ञ स्थल से महिला श्रद्धालुओं द्वारा अपने सिर पर कलश धारण कर 5 किलोमीटर पैदल चलकर गन्दर्भडांगा पहुँच कर कलश में पवित्र जल भरकर पुनः दुर्गा मंदिर यज्ञ स्थल पहुंचा । शोभायात्रा के दौरान गायत्री महामंत्र की ध्वनि संखनाद ओर शान्तिकुंज हरिद्वार के जय कारो के साथ पूरा क्षेत्र गूँजमान हो गया ।

तीन दिनों तक चलने वाले आयोजन में संगीत प्रवचन ध्यान योग यज्ञ हवन ओर संस्कार तथा विशाल दीप यज्ञ का कार्यक्रम निर्धारित तिथियों में किया जाएगा। जिससे जनमानस में ईश्वर भक्ति एवं जन चेतना जागृत की जाएगी। कलश यात्रा के दौरान भारी संख्या में माताएं बहने शामिल रहीं। इस अवसर पर पूर्व विधायक अवध बिहारी सिंह गौरीशंकर त्रिमूर्ति ख़िरन लाल गणेश रामानंद महतो सिकन्दर साह पंचानंद सिंह कुशपत लाल दास विष्णु लाल गणेश महिला मंडल युवा और आयोजन समिति के सदस्य मौजूद रहे ।
