किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज पुलिस ने एक बार फिर जिले के लोगो के चेहरे पर मुस्कान लाने का सफल प्रयास किया है ,दरअसल किशनगंज में पिछले कुछ दिनों में खोए गए व चोरी हुए मोबाइल के मामले में थाने में दर्ज सनहा के आधार पर मोबाइल रिकवरी करते हुए लगभग दो दर्जन मोबाइल को लोगो को वापस किया गया ।मालूम हो को सभी मोबाइल खो गए थे जिनकी सनहा थाने में दर्ज हुई थी जिसका डाटा बेस तैयार कर पुलिस की टेक्निकल टीम के द्वारा की गई करवाई पर सभी मोबाइल को बरामद कर लोगो को वापस किया गया ।
मोबाइल मिलने के बाद लोग काफी प्रसन्न दिखे। लोगो ने किशनगंज पुलिस की जम कर प्रसंशा की । पुलिस अधीक्षक डॉ इनामुल हक मेंगनु ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा की 27 मोबाइल बरामद किया गया है। इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगो की भी पहचान की गई है जो मोबाइल की चोरी और अपराधिक वारदात में शामिल है जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी ।वही उन्होंने कहा की चोरी का सामान खरीदना अपराध है जो भी ऐसे कार्य में संलिप्त पाए जाएंगे उनके खिलाफ भी कारवाई की जाएगी ।






























