अररिया /बिपुल विश्वास
राष्ट्रीय जनता दल व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सह मौरवा विधायक रनविजय साहू के हाथों राजद की सदस्यता लिए फारबिसगंज निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता आयुष अग्रवाल को सदस्यता उपरांत व्यवसायिक प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव बनाया गया, इसी खुशी में राजद जिला अध्यक्ष सुरेश पासवान के अध्यक्षता में कई पदाधिकारियों के साथ राजद कार्यालय फारबिसगंज में आयुष अग्रवाल का फूल माला पहनाकर और बुके दे कर स्वागत किया गया।
स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व जिला उपाध्यक्ष अमित पूर्वे कर रहे थे , मीडिया को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा आयुष अग्रवाल शुरू से एक सामाजिक कार्यकर्ता रहे हैं जो अपने कार्यों के बदौलत हमेशा चर्चा में रहे हैं इनके राजद में आने से हमारा संगठन और मजबूत होगा ! आयुष अग्रवाल ने मीडिया को कहा की राजद ए टू जेड की पार्टी है जो सभी धर्मों, सभी जाति, समाज के सभी वर्गो को साथ लेकर चलती हैं ।
, तेजस्वी यादव की बातों से प्रभावित होकर मैंने राजद का सदस्यता लिया है और जो मुझे जिम्मेदारी दी गई है मैं उसे पूरा करने का कोशिश करूंगा! अमित पूर्वे ने कहा राजद आज समाज के हर जरूरतमंद लोगों की आवाज है राजद सिर्फ बोलने में नहीं समाज में करके दिखाने में विश्वास करती है , समाज के हर वर्ग के लोग खास कर पिछड़ी व्यवसायी वर्ग आशा भरी निगाहों से राजद को देखती है और उसी का परिणाम है एक एक लोग राजद का सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं ।
पूर्वे ने जोश भरी आवाज मे बगैर नाम लिए कहां केंद्र की झूठी सरकार सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करते हुए उनकी प्रतिष्ठा को दांव पर लगा दिया है देश में मजाक का माहौल बना दिया है, सरकारी तंत्र के लोग बीजेपी का तोता बनकर पहले तो बहुत भौ भौ करती हैं, बाद में चुपके की आवाज में मीयू मीयू करके निकल जाती है, मौके पर अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष महानंद बिभू , छात्र राजद जिला अध्यक्ष बजरंग बिहारी, पिंटू यादव ,फारबिसगंज प्रखंड प्रमुख हबीब खान, सरपंच मोहम्मद बादल आदि दर्जनों राजद के कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे






























