फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में अररिया की टीम ने दो गोल से दिघलबैंक को हराया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिप सदस्य प्रतिनिधि के हाथों हुआ पुरस्कार का वितरण

टेढ़ागाछ/किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत फुलबाड़ी आदिवासी टोला में लव इंडिया क्लब के द्वारा तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में कई टीमों हिस्सा लिया। सोमवार को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला दिघलबैंक पिलटोला और अररिया लहटोरा संथाल टोला के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में अररिया की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दिघलबैंक की टीम को दो गोल से हरा कर कप पर कब्जा जमाया।

मालूम हो की अररिया टीम ने 8 गोल दिघलबैंक की टीम पर दागे थे, जबकि दिघलबैंक की टीम 6 ही गोल कर पाई।खेल को देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और स्थानीय ग्रामीण जूटे थे ।इस मौके पर विजेता टीम को 18 हजार और उप विजेता टीम को 13 हजार का नकद पुरस्कार मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अकमल समशी के द्वारा प्रदान किया। पुरस्कार वितरण समारोह में शायर अबरार दानिश सहित अन्य लोग मौजूद थे।

फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में अररिया की टीम ने दो गोल से दिघलबैंक को हराया