किशनगंज में जनता दल यूनाइटेड की बैठक आयोजित, आगामी कार्यक्रमों को लेकर हुई चर्चा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जदयू जिला कार्यालय कबीर चौक किशनगंज में जदयू पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक जदयू जिलाध्यक्ष पूर्व मंत्री नौशाद आलम की अध्यक्षता में आज सम्पन्न हुई।बैठक में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, जदयू प्रमंडलीय प्रभारी पूर्व विधान पार्षद भूमि पाल राय सहित जदयू विभिन्न प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष एवं पार्टी पदाधिकारियों ने भाग लिया।

शीर्ष पार्टी नेतृत्व के निर्देश अनुसार आगामी 07 अप्रैल को बिहार के सभी अनुमंडलों में भीम संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसमें दलित एवं महादलित समाज के लोगों की अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी होगी। किशनगंज जिला में चकला पंचायत के चकला गांव में महिला समाख्या भवन में भीम संवाद आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भाग लेंगे।

13 अप्रैल की संध्या आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर सभी पंचायतों में अम्बेडकर के तैलीय चित्र के सामने द्वीप प्रज्वलित कर संविधान निर्माता डा भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी एवं डा भीमराव अम्बेडकर के योगदान के बारे में लोगो को बताया जायेगा।

14 अप्रैल को सभी पंचायतों में भीम चौपाल का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कई कमिटियों का गठन किया गया है। कार्यक्रम में जदयू प्रदेश महासचिव प्रहलाद सरकार, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बलराम दास, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एहतेशाम अंजुम, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष श्रीमती जानकी सिन्हा,डा नजरूल इस्लाम, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दानिश एकबाल,हरिहर पासवान, नजरूल हक सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

किशनगंज में जनता दल यूनाइटेड की बैठक आयोजित, आगामी कार्यक्रमों को लेकर हुई चर्चा