कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के कठामठा पंचायत के तकीया शरीफ मरकज कठामठा में आज दो बजे से तीन दिवसीय कौमी एकता कांफ्रेंस का शुभारंभ होगा। इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। वहीं शनिवार को विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर कांफ्रेंस के सफल संचालन को लेकर स्थानीय लोगों को जिम्मेदारियां सौंपी।
इस संदर्भ में विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी ने बताया कि कांफ्रेंस के सफल संचालन को लेकर तीन सौ से अधिक स्थानीय लोगों वोलेंटियर बनाया गया। उन्होंन कहा कि कांफ्रेंस में अमीर ए शरियत बिहार झारखंड
सैय्यद अहमद वली फैसल रहमानी, उस्ताद दारुल उलूम देवबंद मुफ्ती मुजम्मिल हुसैन कासमी,ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य
मौलाना अबु तालिब रहमानी, मौलाना सबी अख्तर कासमी, मौलाना मजहर कासमी,
मौलाना अनवर आलम मजहरी, मौलाना गयासुद्दीन कासमी समेत कई उलेमा शिरकत करेंगे।





























