किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने एक बोतल शराब के साथ बाइक सवार दो युवक को गिरफ्तार किया है। बालूचुक्का के समीप ग्रमीण सड़क पर घात लगाकर बैठी टीम ने बंगाल की दिशा से आ रही बीआर 07 एवी 3167 नंबर की बुलेट बाइक को रोका।
तलाशी के क्रम में बाइक से 750 एम एल की एक बोतल विदेशी शराब बरामद होते ही अरैर मधुबनी निवासी सूरज पासवान और कदवा निवासी अवधेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।
जबकि बाइक भी जप्त कर ली गई। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर सोमवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।


Post Views: 134