जुगाड वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से 11 लोग घायल,अस्पताल में भर्ती

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा


ठाकुरगंज धर्मकांटा के समीप तेजरफ्तार जुगाड़ वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से 11 लोग घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल व्याप्त हो गया। सहायता के लिए मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए ठाकुरगंज पीएचसी में भर्ती कराया।

जहां प्राथमिक इलाज के बाद डांगीबाड़ी चुरली निवासी इकरामुल हक, रिजाबुल, अमीनुल इस्लाम, खलीलुर्रहमान व नासीम की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रैफर कर दिया गया। जबकि शेष घायलों का इलाज पीएचसी में ही चल रहा है।

सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत सभी घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। वहीं घायलों ने बताया कि सभी मजदूर पिपरीथान स्थित तालाब में मिट्टी काटने जा रहे थे। लेकिन बीच रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गए।

जुगाड वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से 11 लोग घायल,अस्पताल में भर्ती