किशनगंज /सागर चन्द्रा
बंगाल से तस्करी कर ले जाये जा रहे 61 बोरा खाद को जप्त किया गया है। कृषि विभाग ने टाउन थाना पुलिस की मदद से ब्लॉक चौक के निकट खाद लदे जुगाड़ वाहन को जप्त किया गया। साथ ही रामपुर चापोड़ निवासी चालक अब्दुल अलीम को भी गिरफ्तार किया गया है।
कृषि विभाग ने जप्त खाद और चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि टाउन थाना में केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जप्त यूरिया खाद बंगाल के रामपुर से तस्करी कर कोचाधामन के पाटकोइ कला गांव ले जाया जा रहा था।


Post Views: 155