बिहार फतह को लेकर बीजेपी का दरभंगा मे जारी है महा मंथन, दो दिवसीय प्रदेश कार्य समिति बैठक में लिए जायेंगे कई प्रस्ताव

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार बीजेपी प्रभारी सहित सभी दिग्गज नेता मौजूद

लोकसभा चुनाव की तैयारियों में बीजेपी पूरी तरह जुट चुकी है । जेडीयू में जारी घमासान के बीच बीजेपी के नेता आगामी लोकसभा चुनाव में मिशन 36 को सफल बनाने के लिए गहन मंथन कर रहे है।उसी क्रम में आज से दरभंगा के लहिरया सराय में बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शुरू  है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बैठक में चुनावी तैयारी के अलावा नए पदाधिकारियों की नियुक्ति समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। साथ ही संगठनात्मक मसलों के अलावा राज्य में पार्टी की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों पर भी मंथन होगा।वही संगठन को मंडल और बूथ स्तर पर किस तरीके से मजबूत किया जाए इस पर भी आज चर्चा जारी है।


गौरतलब हो की बिहार में सत्ता से बाहर होने बाद बीजेपी ने लगातार सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ  मोर्चा खोल रखा है।अल्पसंख्यक समुदाय और पिछड़ी जातियों के वोट पर इस बार बीजेपी की नजर है। सीमांत क्षेत्रों में बीजेपी के नेता लगातार दौरा कर रहे है ।जानकारी के मुताबिक बैठक में राजनीतिक और आर्थिक – सामाजिक प्रस्ताव पेश किए जाएंगे। वहीं पार्टी ने तय किया है दो बार से अधिक जिलाध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष पद पर बैठे व्यक्ति को हटाया जाएगा। इसके जगह पार्टी नए कार्यकर्ताओं को मौका देगी।बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल कह चुके हैं कि 2024 लोकसभा का चुनाव बीजेपी अपने दम पर लड़ेगी।बीजेपी बिहार के 40 में से 36 सीटों पर जीत हासिल करने के लक्ष्य पर काम कर रही है। श्री जायसवाल ने बैठक में मौजूद नेताओ को संबोधित करते हुए कहा की नीतीश कुमार और सुशील मोदी के नेतृत्व में जब बिहार में बीजेपी की सरकार बनी थी उस दौरान हत्या ,लूट,अपहरण ,भ्रष्टाचार इतिहास बन गया था लेकिन अब इस महागठबंधन के खिलाफ हम सभी को एकजुट होकर खड़ा होना होगा यह हमारी जिम्मेदारी है क्योंकि आज बिहार में फिर से जंगल राज कायम हो चुका है ।

वही दरभंगा एम्स निर्माण हेतु बिहार सरकार द्वारा जमीन का आवंटन नहीं किए जाने को लेकर भी बीजेपी सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है ।वही नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने जेडीयू में बड़ी टूट का दावा किया है । श्री सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा की उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी के बाद कई नेता खफा है और ऐसे नेताओ का बीजेपी में स्वागत है।जिससे समझा जा सकता है की बीजेपी लोकसभा चुनाव में हंड्रेड परसेंट स्ट्राइक रेट  के लिए जेडीयू में जारी फुट का पूरा फायदा उठाने वाली है ।

बैठक में बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े और सह प्रभारी हरीश द्विवेदी,नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल के अलावा सभी सांसद, विधायक, विधान पार्षद, प्रदेश अधिकारी समेत जिलाध्यक्ष तथा सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद है ।

बिहार फतह को लेकर बीजेपी का दरभंगा मे जारी है महा मंथन, दो दिवसीय प्रदेश कार्य समिति बैठक में लिए जायेंगे कई प्रस्ताव