गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा को लेकर बहादुरगंज थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित 

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि 

गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा को लेकर बहादुरगंज थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई । बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ-साथ गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।मालूम हो की इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने आपसी सौहार्द व शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा समारोह सम्पन्न होने की बात कही। वही इंस्पेक्टर श्री कुमार के द्वारा पूजा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही उपद्रवी तत्वों पर कड़ी निगरानी रखे जाने की बात कही गई।मालूम हो की पूजा में डीजे और अश्लील भोजपुरी गानों पर पूरी तरह से रोक रहेगा।

बैठक में मुख्य रूप से नगर पार्षद सह जदयू नगर अध्यक्ष बन्टी सिन्हा, भाजपा नगर अध्यक्ष किशलय सिन्हा, शितुल सिन्हा, अबू सालिम, मो नईम, साजिद आलम, मोहसिन आलम, संजय कुमार, ऐहरूम, पुलिस कर्मी सरोज कुमार सहित दर्जनों युवक शामिल थे ।

सबसे ज्यादा पड़ गई