किशनगंज में चार बांग्लादेशी घुसपैठियों को किया गया गिरफ्तार,पंजाब जाने की फिराक में थे घुसपैठिए

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

गणतंत्र दिवस को लेकर चौकसी बरत रहे आरपीएफ जवानों ने चार बांग्लादेशी घुसपैठियों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर की गई कार्रवाई के बाद बीएसएफ के साथ साथ देश की प्रमुख सुरक्षा ऐजेंसियों के भी कान खड़े हो गए। बीएसएफ अधिकारियों और सुरक्षा ऐजेंसी के कर्मियों ने गिरफ्तार आरोपियों से लंबी पूछताछ की। हालांकि पूछताछ के दौरान मिले तथ्यों का खुलासा अबतक नहीं हुआ है। लेकिन पूछताछ के बाद आरोपियों को रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

जहां आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार बांग्लादेश के ठाकुरगांव जिले के सिनीहारी तालतोड़ी रूईया निवासी अमल चंद्र बर्मन पिता मंटू बर्मन और रोबिन बर्मन पिता निमाई चंद्र बर्मन के साथ साथ छोटो सिंघिया बेलाडांगी निवासी सुमन दास पिता दुखू दास व दामोल हरीपुर निवासी मो.अजीजुल पिता सौकत अली बेरोजगारी से तंग आकर रोजगार के लिए पंजाब जा रहा था। बांग्लादेश में सक्रिय दलाल रूईया निवासी फजलू और हबी ने तारबंदी को पार करने में उनकी मदद की थी। दलालों ने झूले के सहारे उन्हें तारबंदी के पार भेजा था। जहां से वे जुगाड़ गाड़ी और ऑटो से किशनगंज पहुंचे थे और रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर चंडीगढ़ एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे थे।

लेकिन इसी बीच गस्त कर रहे आरपीएफ जवानों को उनकी संदिग्ध गतिविधियों को देख कर शक हो गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने से जवानों का शक गहरा गया और उन्हें पूछताछ के लिए आरपीएफ थाना लाया गया। लेकिन तलाशी के दौरान उनके पास से ना ही कोई सामान बरामद किया गया और ना ही पहचान पत्र और रेल टिकट। तलाशी के दौरान जवानों ने बांग्लादेशी दलाल के द्वारा एक कागज में भारतीय सीमावर्ती गांव की जानकारियां लिख कर दी गई थी।

जिसे आरपीएफ ने जब्त कर लिया। इसके साथ ही बिना सिमकार्ड का तीन मोबाइल सहित 8.5 हजार भारतीय रुपये भी बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान घुसपैठियों ने बताया कि लुधियाना में सक्रिय लतीफ नामक व्यक्ति बांग्लादेश में अपने गुर्गों के मार्फत बांग्लादेशी युवाओं को सीमा पार करा कर भारत के विभिन्न स्थानों पर भेजता है। बहरहाल आरोपियों के सनसनीखेज खुलासे के बाद खुफिया ऐजेन्सियों ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है।

सबसे ज्यादा पड़ गई