किशनगंज /सागर चन्द्रा
टाउन थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मो.शाहिद उर्फ चिक्का और तनवीर आलम शहर के लहरा फुलवारी वार्ड नंबर 14 निवासी बताया जाता है। दोनों आरोपियों ने लहरा चौक स्थित निर्माणाधीन मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया था और खगड़ा स्थित कबाड़ी की दुकान में चोरी के सामान को बेचने के लिए जा रहा था।

लेकिन इसी बीच पीड़ित गृहस्वामी को इसकी भनक लग गई। उन्होंने फौरन टाउन थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे एएसआई संजय यादव ने दोनों आरोपियों को रंगेहाथ दबोच लिया और चोरी के सामान भी बरामद कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध टाउन थाना में केस दर्ज कर बुधवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 182





























