किशनगंज/ प्रतिनिधि
किशनगंज के चूड़ी पट्टी स्थित एक निजी होटल में कांग्रेस विधायक इजहार हुसैन के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन कर। नवनर्वाचित चेयरमैन इंद्रदेव पासवान वाइस चेयरमैन निखत कलीम सहित तमाम वार्ड पार्षदों को सम्मानित किया गया ।इस सम्मान समारोह में नगर परिषद के सभी वार्डो के पार्षद मौजूद थे ।कार्यक्रम में मौजूद चेयरमैन सहित पर्षदो ने नगर परिषद की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया। नगर परिषद को एक एंबुलेंस मुहैया करवाने के साथ साथ होल्डिंग टैक्स के रिव्यू की बात कही गई।

नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने शहर को क्लीन एंड ग्रीन बनाने के लिए सभी से सहयोग करने की अपील की ।वही इस मौके पर विधायक इजहारुल हसन ने कहा की जो भी समस्या बताई गई है उसका समाधान मिल जुल कर किया जाएगा ।वही उन्होंने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बताते हुए कहा की राहुल गांधी मेहनत कर रहे हैं और लोगो का समर्थन उन्हे मिल रहा है।

वही उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आठ सालों में सरकार ने कुछ नही किया सर्फ महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाने का काम किया है ।इस मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष पिंटू चौधरी, उस्मान गनी,मो कलीम उद्दीन, देवेन यादव, बुलंद अख्तर हाशमी, नन्हे मुस्ताक,सफी अहमद,मनीष जालान सहित अन्य लोग मौजूद थे।





























