किशनगंज:टी क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे लीग मैच में जाफिया क्लीनिक ने टेढ़ागाछ खाद बीज भंडार को 92 रनों से करारी शिकस्त दी

SHARE:

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित जहान अली मस्तान स्टेडियम में पंचायत स्तरीय टी क्रिकेट टूर्नामेंट का बुधवार को दूसरा लीग मैच खेला गया। बताते चले की टेढ़ागाछ खाद बीज भंडार ने टॉस जीता और विपक्षी टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रण किया। जाफिया क्लीनिक क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 135 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया।

जाफिया क्लीनिक टीम के तरफ से शानदार बल्लेबाजी करते हुए नवीन कुमार ने नाबाद 52 रन का योगदान दिया जिसमें छह छक्के एवं चार चौके की मदद से टीम का स्कोर 135 तक पहुंचा है। वहीं विपक्षी टीम टेढ़ागाछ खाद बीज भंडार की टीम ने लक्ष्य का पीछा करने उतरी और महज 43 रन के योग पर पतझड़ की तरह ढेर हो गई। इस तरह से जाफिया क्लीनिक क्रिकेट टीम ने 92 रनों से जीत दर्ज किया।

इस मैच का मैन ऑफ द मैच नवीन कुमार को दिया गया।टी क्रिकेट टूर्नामेंट के एंपायर की भूमिका में शंकर भारती एवं मुन्ना किंग निभा रहे थे वहीं दूसरी तरफ स्कोरर की भूमिका में हिमायत जिया एवं सलमान राही व रिक़्क़ी आलम एवं फैजान आलम निभा रहे थे। कमेंट्री की भूमिका में उमर सिद्दीकी उर्फ एमपी एवं मास्टर समीम अख्तर ने अहम योगदान दिया।

सबसे ज्यादा पड़ गई