जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने आज जिला पदाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री से उनके कार्यालय में मिलकर जिले की कई अहम समस्याओं पर चर्चा की। जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने बताया कि किशनगंज बहादुरगंज पथ निर्माण विभाग की सड़क के पश्चिमी छोर पर अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय का निर्माण हुआ है जबकि पूरबी छोर पर आवासीय परिसर का निर्माण कराया गया है।

ये जिले के व्यस्तम मार्गों में से एक है।जिस कारण छात्र एवं छात्राओं के सड़क पार करते समय दुर्घटना का संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।इस संबंध में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने सितम्बर 2022को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव को लिखित मांग पत्र सौंप कर फुट ओवर ब्रिज निर्माण की मांग की थी।। विभाग ने इस पर कारवाई करते हुए निर्माण एजेंसी भवन निर्माण निगम को इस संबंध में अग्रतर कारवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही पथ निर्माण विभाग से NOC लेने का निर्देश दिया है।इस संबंध में अग्रतर कारवाई हेतु अपने ओर से पहल करने का आग्रह किया है।
07 दिसम्बर 2017 को तत्कालीन सांसद मौलाना असरारुल हक कास्मी के निधन के उपरांत दिनांक 12 दिसम्बर 2017 को मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार दिवंगत सांसद को श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके पेतृक गांव दिघलबैंक प्रखंड के कांटा टप्पू आए थे। वहां उपस्थित जनता की मांग पर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने DB 50 रहमतपारा -शाहनगरा सड़क का नामांकरण मरहूम सांसद के नाम करने की बात कही थी।इस संबंध में पथ निर्माण विभाग द्वारा जिला पदाधिकारी के माध्यम से प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया था।ताकि इस संबंध में गजट प्रकाशित हो सके।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी किशनगंज ने अविलंब अपर मुख्य सचिव,पथ निर्माण विभाग,पटना को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के आगामी 04 फरवरी 2023 को समाधान यात्रा के संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार 04 फरवरी को सुबह किशनगंज पहुंचेंगे।
वहां से सड़क मार्ग से भेड़ियाडांगी जीविका के कार्यक्रम में शामिल होंगे उसके बाद रेशम विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे तत्पश्चात भेड़ियाडांगी प्राथमिक विद्यालय का भ्रमण तत्पश्चात डेरामारी पंचायत सरकार भवन का भ्रमण करेंगे। उसके बाद अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय डेरामारी मोजाबारी के लोकार्पण करेंगे।उसके बाद जिला परिषद सभागार में समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का किशनगंज जिले में समाधान यात्रा एतिहासिक होगा और जिले की कई महत्वपूर्ण समस्याओं का समाधान होगा।





























