किशनगंज /सागर चन्द्रा
गलगलिया मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने दो बोतल शराब के साथ दो नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है। भद्रपुर झापा नेपाल निवासी भाइयो बिसरा और डुमर मुर्मू सोहराई पर्व मनाने के लिए पोठिया निवासी रिस्तेदार के घर गये थे।
लौटने के क्रम में उनलोगों ने मौज मस्ती के लिए 375 एम एल की दो बोतल विदेशी शराब खरीद ली थी और ऑटो पर सवार होकर गलगलिया चेकपोस्ट पार कर रहे थे। लेकिन उत्पाद विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान उन्हें दबोच लिया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध किशनगंज उत्पाद थाना में केस दर्ज कर शुक्रवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

Post Views: 157