किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर शराब की खेप के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बीआर 11 एडी 3574 नंबर की ग्लैमर बाइक को भी जप्त किया है। अररिया जिले के कुसियार गांव निवासी आरोपी अंकित कुमार पिता जितेन्द्र सिंह उत्पाद विभाग की टीम को चकमा देने के लिए रामपुर चेकपोस्ट के समीप लिंक रोड होकर तस्करी कर रहा था।
लेकिन टीम ने पीछा कर उसे दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह पूर्व से ही शराब तस्करी के धंधे में लिप्त था। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर शुक्रवार को उसे जेल भेज दिया गया।

Post Views: 154