किशनगंज :गायत्री परिवार ट्रस्ट के द्वारा धनतोला तीन दिवसीय यज्ञ का किया जाएगा आयोजन

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

गायत्री परिवार ट्रस्ट के द्वारा गुरुवार को दिघलबैंक प्रखण्ड के धनतोला स्थित शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में धनतोला में तीन दिवसीय 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ सह प्रज्ञा पुराण कथा एवं संस्कार महोत्सव का आयोजन 19 मार्च से 21 मार्च को होने जा रहा है । इस निमित जिला ट्रस्ट ओर प्रखण्ड सह जिला समन्वय समिति की बैठक ट्रस्टी मिक़्क़ी साह की अध्यक्षता में आहूत किया गया ।

जिसमें आयोजन को लेकर आयोजन समिति के साथ कई महत्वपूर्ण बिंदुओ पर परिचर्चा किया गया । ट्रस्टी मिक़्क़ी साहा ने बताया कि शान्तिकुंज हरिद्वार के विद्वानों की टोली के द्वारा 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न होगा । यज्ञ पूरी दिव्यता व भव्यता के साथ सम्पन्न किया जाएगा । जिले के सभी गायत्री परिजन इस महा आयोजन में शामिल होंगे, सभी के सहयोग से कार्यक्रम पूरा किया जाएगा ।

साथ ही वरिष्ठ परिजन गौरीशंकर त्रिमूर्ति के 70 वें जन्मदिवस पर पांच कुण्डीय गायत्री यज्ञ सह जन्मदिवस संस्कार उत्साह पूर्वक मनाया गया ।इस अवसर पर पूर्व विधायक अवध बिहारी सिंह जिला संयोजक सौरभ कुमार जिला ट्रस्टी चेतनारायण सिंह प्रतिनिधि गौरीशंकर त्रिमूर्ति विष्णु गिरी खगेश्वर गिरी चंद्र मोहन गणेश मुकेश कुमार मनीष कुमार हरि प्रसाद गणेश गीता देवी उमेश लाल दास सभी गायत्री परिजन मौजूद थे ।

सबसे ज्यादा पड़ गई