निशंद्रा पंचायत के टंगटंगी गांव को मिला जिला परिषद् सड़क का तोहफा
बहादुरगंज:- निशंद्रा पंचायत के टंगटंगी गांव में लगभग सात लाख की राशि से 15वें वित्त आयोग अनटाइड शीर्ष, जिला परिषद अंश द्वारा, प्रधानमंत्री सड़क से टंगटंगी गांव जाने वाली सड़क में लगभग 500 फिट लम्बी कंक्रीट सड़क का निर्माण किया गया।
जिसका विधिवत उद्घाटन युवा जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि नासीर हुसैन, समिति मुनाजिर अंसारी, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि दिलशाद व असद गनी, लजमुद्दीन एवं दर्जनों ग्रामीणों की उपस्थिति में संयुक्त रूप से रिबन काट कर किया।

सड़क निर्माण से गांव में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने जिला पार्षद का शुक्रिया अदा किया।जिपप्रतिनिधि इमरान आलम ने कहा की मेरे जिला पार्षद बनने से पूर्व इस इलाके की परिवहन व्यवस्था बहुत खराब थी, मात्र एक प्रधानमंत्री सड़क थी, परंतु मैंने तत्कालीन सांसद मरहूम मौलाना असरारुल हक़ कासमी साहेब के साथ मिलकर एवं ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल-1, के अभियंताओं के सहयोग से अपने जिला परिषद क्षेत्र के 50 से अधिक सड़कों को मुख्यमंत्री कोर नेटवर्क में डालकर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री सड़कों के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जिसका नतीजा है आज इस क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा है जिससे लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत मिली है। चूंकि ये इलाका बाढ़ से प्रभावित रहता है, सड़कों एवं पुलों को बाढ़ एवं नदी कटाव से बचाना चुनौती भरा रहता है, कई पुल एवं सड़क क्षतिग्रस्त होते रहता है, हमारी लगातार कोशिश रहती है की बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़क एवं पुलों को जल्द मोटरेबल करवाया लिया जाय। कई पुल टूटे हुए है, पेपर वर्क जारी है।
इस दौरान लजमोद्दीन साहेब, हसीम आलम, मशाहीद आलम, शकील अख्तर, मुजफ्फर आलम, मखमूर, रिजवान, शबाब आलम, नवाब आरजू, मास्टर लालचंद मांझी, दिलशाद आलम, हनीफ, नवेद, शाहिद आलम इत्यादि दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।
